पर्यावरण मुद्दे पर गरीब बच्चों के लिए चित्रकला कार्यक्रम

पेट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन - पी0सी0आर0ए0 द्वारा 15 दिन तक पर्यावरण एवं इंधन बचाने के विषय पर अनेकों गतिविधियाॅ हो रही हैं, जिनमें से एक हैः 22-24 जनवरी 2010 तक लखनऊ के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए इसी विषय पर चित्रकला कार्यक्रम आयोजित करना।

यह चित्रकला कार्यक्रम हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड - एच0पी0सी0एल0 द्वारा प्रायोजित किया गया है जो इस्माइलगंज, गाॅंधी नगर, मड़ियावॅं, दुबग्गा एवं जानकी प्लाज़ा के झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे गरीब बच्चों के लिए समर्पित आशा सामाजिक विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रमः
...................................
समयः 12 बजे दोपहर
स्थानः आशा सामाजिक विद्यालय, इस्माइलगंज झुग्गी-झोपड़ी
- राम मनोहर लोहिया अस्पताल, गोमती नगर
तिथिः शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीटेल श्री सिद्धार्थ मिश्रा, पी0सी0आर0ए0 के प्रदेश समन्वयक श्री वेंक्टेश द्विवेदी, और एम0आई0एस0 अधिकारी एच0पी0सी0एल0 श्री अर्विन्द लाल इस तीन-दिवसीय चित्रकला कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

मैगसेसे पुरूस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ0 संदीप पाण्डेय, नर्मदा बचाव आंदोलन की वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भोजन के अधिकार पर सुप्रीम र्कोट आयुक्त की प्रदेश सलाहकार अरूंधती धुरू, आशा परिवार कार्यकर्ता चुन्नीलाल, आदि भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करेंः
उर्वशी शर्मा 9793366667
चुन्नीलाल 9839422521