विकास के लिए वित्तपोषण पर वैश्विक बैठक नारीवादी एजेंडे पर विफल रही

[English] दुनिया की सभी सरकारें इस समय संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्वास्थ्य और जेंडर संबंधित सतत विकास लक्ष्यों पर हुई प्रगति का मूल्यांकन कर रही हैं। परंतु बिना पर्याप्त पूंजीनिवेश के, स्वास्थ्य और जेंडर लक्ष्यों पर कैसे खरा उतरा जाएगा? जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में संपन्न हुई विकास के लिए वित्तपोषण पर वैश्विक बैठक भी स्वास्थ्य और नारीवादी एजेंडे पर पूर्णत: विफल रही है।