महिला एवं बच्चों पर केन्द्रित होगा इस साल का विश्व हृदय दिवस

डा ऋषि सेठी, 
ह्रदय रोग विभाग, केजीएमयू
२९ सितम्बर को मनाये जाने वाले विश्व ह्रदय दिवस की इस बार की थीम कार्डियो वास्कुलर (हृदय-वाहिनी) रोग की रोकथाम और नियंत्रण पर केद्रित है---- विशेषकर महिलाओं और बच्चों के सन्दर्भ में. केजीएमयू के ह्रदय रोग विभाग के असोसिएट प्रोफ़ेसर डा ऋषि सेठी, के अनुसार, "यह एक भ्रान्ति है कि ह्रदय रोग एवं स्ट्रोक केवल अमीर और वृद्ध पुरुषों को ही होते हैं."

अधिक लोगों की हो सकेगी 2 घंटे के अंदर टीबी की पक्की जांच

2 घंटे के अंदर टीबी की पक्की जांच और 'रीफ़ेंपीसीन' दवा प्रतिरोधकता की जांच अब अधिक लोग करा सकेंगे क्योंकि अनेक "जीन एक्सपर्ट" मशीन भारत एवं अन्य देशों में लग रही हैं। 'यूनिटऐड' नमक संस्था ने विश्व में सबसे अधिक संख्या में जीन एक्सपर्ट मशीन लगाने का कदम उठाया है जिससे अनुमान है कि 62,000 जीवन टीबी से बचाए जा सकेंगे।

सांप्रदायिक ध्रुवीकरण

[English] सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), रिहाई मंच और जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जैसे ही यह प्रतीत होना शुरू हुआ कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने ८४ कोसी परिक्रमा से निपटने के लिए सराहनीय कदम उठाये हैं और मुसलमानों की नज़रों में उनका कद कुछ ऊँचा हुआ, वैसे ही मुज़फ्फरनगर में दंगे शुरू हो गए. इन दंगों ने सपा सरकार की छवि पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है.

स्वास्थ्य नीति में तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप को रोकने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

प्रदेश एवं जिले तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य को वोट अभियान द्वारा जन स्वास्थ्य नीति में तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप के मुद्दे पर बलरामपुर अस्पताल के सभागार में 7 सितंबर को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है।