स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पाद बनाने के सबसे बड़े वैश्विक उद्योग हैं अमरीकी

[English] सितंबर 22 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में, अमरीका ने दुनिया के अधिकांश देशों की आपसी सहमति से तैयार किया हुआ राजनीतिक घोषणापत्र को पारित करने से रोक दिया। सरकारों ने इस राजनीतिक घोषणापत्र के मसौदे को अनेक महीने के विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तैयार किया था जिससे कि ग़ैर-संक्रामक रोगों के कारण होने वाले रोग और असामयिक मृत्यु दर पर रोक लग सके। अमरीका के इस नकारात्मक हस्तक्षेप के बाद यह संभव है कि जल्दी ही यह राजनीतिक घोषणापत्र का मसौदा, संयुक्त राष्ट्र में वोट के लिए जाये।