हर वर्ष, २४ मार्च को विश्व तपेदिक (टी.बी) दिवस मनाया जाता है और इसके समर्थक टी.बी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये प्रयासरत रहते हैं. इस वर्ष, विश्व टी.बी दिवस २४ मार्च २०१० को टी.बी पर कार्यरत लोग एक अद्भुत आयोजन कर रहे हैं - "टू.बी.काँटीनुएड" नामक संगीत 'मैराथन' या संगीत की 'लम्बी दौड़' जो २४ घंटे तक चलेगी.
इस २४ घंटे तक निरंतर चलने वाले संगीत आयोजन के समन्वयक हैं इटली के स्ताज़ों दी तोपोलो. इसका नाम टू.बी.काँटीनुएड... इस लिये है क्योंकि अंग्रेजी में इसको टी.बी.सी. अक्षरों से कहा जाता है, जिसका इटली में अर्थ होता है टी.बी या तपेदिक रोग.
इस संगीत समारोह में दुनिया भर से अनेकों मशहूर संगीतकारों को आमंत्रित किया गया है जो बिना रुके २४ घंटे तक प्रस्तुति करते रहेंगे. इस संगीत 'मैराथन' को वेबसाइट द्वारा भी प्रसारित किया जायेगा - www.stazioneditopolo.it .
टी.बी से भारत में १९ लाख लोग प्रति वर्ष ग्रसित होते हैं,और लगभग ४ लाख लोगों की टी.बी की वजह से मृत्यु हो जाती है. भारत में विश्व स्तर पर सबसे अधिक दवा प्रतिरोधक टी.बी के रोगी हैं जिनमें से एक-तिहाई मृत हो जाते हैं.