बवासीर के ईलाज पर पुस्तक ‘पाइल्स टू स्माइल्स’ का विमोचन

[अधिक जानकारी के लिए प्रोफेसर (डॉ) रमा कान्त से संपर्क करें: ०५२२-२३५८२३०, ९८३-९९९-०९६६, ९८३९०-७३३५५ - 'पाइल्स टू स्माइल्स' क्लीनिक, सी-२२११, सी-ब्लाक चौराहा, इंदिरा नगर, लखनऊ-२२६०१६. वेबसाइट: www.ramakant.org, ईमेल: ramakantkgmc@rediffmail.com ]
--------------------------------

लखनऊ कालेज आफ सर्जन्स के दीक्षान्त समारोह में बवासीर के ईलाज पर प्रोफेसर डा0 रमा कान्त की लिखित पुस्तक ‘पाइल्स टू स्माइल्स’ का विमोचन आज छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डा0 सरोज चूरामणि गोपाल ने किया। लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

बवासीर के उपचार पर आधारित इस पुस्तक के लेखक मण्डल में छ0शा0म0 चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा0 रमा कान्त, और डा0 सुरेश कुमार एवं डा0 अरशद अहमद हैं। प्रो0 रमा कान्त को हाल ही में 2010 का अमृतलाल नागर सम्मान भी दिया गया था।

बगैर चीरा लगाए, एक अत्याधुनिक विधि के द्वारा बवासीर का इलाज करने में सिद्धहस्त, डा रमा कान्त ने कहा कि ‘इस पुस्तक में बवासीर के उपचार हेतु एक ऐसी विधि का विवरण हैं जिसमें रोगी कुछ ही घंटे अस्पताल में रह कर, दूसरे दिन से ही सामान्य रूप से कार्य कर सकता है।‘

प्रोफेसर डा0 रमा कान्त कई सालों से नवीन विधियों ‘डी0जी0एच0ए0एल0 और आर0ए0आर0 से बवासीर या पाइल्स का उपचार कर रहे हैं। वें आस्ट्रिया के विश्व-विख्यात बवासीर उपचार एवं शोध केंद्र में प्रशिक्षित भी हैं।

प्रोफेसर डा0 रमा कान्त ने बताया कि ‘कई ज्ञात जीवनशैली और पोषण से जुड़े हुए कारण हैं जिनसे बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है।’

प्रोफेसर डा0 रमा कान्त ने कहा कि इस पुस्तक का हिन्दी संस्करण भी जारी किया जाएगा।
-------------------------------

[अधिक जानकारी के लिए प्रोफेसर (डॉ) रमा कान्त से संपर्क करें: ०५२२-२३५८२३०, ९८३-९९९-०९६६, ९८३९०-७३३५५ - 'पाइल्स टू स्माइल्स' क्लीनिक, सी-२२११, सी-ब्लाक चौराहा, इंदिरा नगर, लखनऊ-२२६०१६. वेबसाइट: www.ramakant.org, ईमेल: ramakantkgmc@rediffmail.com ]