कृपया ‘फिलिप मौरिस इंटरनेशनल ’ को संदेश भेजें की वह जन स्वास्थ्य नीतियों से दूर रहे

कृपयाफिलिप मौरिस इंटरनेशनलको संदेश भेजें की वह जन स्वास्थ्य नीतियों से दूर रहे
एवं
अंतर्राष्ट्रीय फोटो ज्ञापन में हस्ताक्षर करें, जो फिलिप मौरिस इंटरनेशनल को प्रेषित किया जायेगा


सेवा में,
श्रीमान लुई केमिलेरी,
चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर,
फिलिप मौरिस इंटरनेशनल ,
लौसें ,
स्विट्जरलैंड


प्रिय श्री केमिलेरी,

मैं, चौदहवें अंतर्राष्ट्रीयतम्बाकू एवं स्वास्थ्यअधिवेशन' में एक प्रतिभागी होने के नाते से इस बात से अत्यन्त क्षुब्ध हूँ कि आपकी कंपनी का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी रोकी जा सकने वाली महामारी को फैलाना है जिसकी चपेट में आकर विश्व के ५० लाख व्यक्ति मौत के शिकार होने वाले हैं

सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं जन अधिकारी, सर्व सम्मति से यह मानते हैं कि जन स्वास्थ्य नीतियों के निर्धारण में तम्बाकू उद्दोग का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिएविश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिपादितअंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण संधिमें भी इस विचार को सम्मिलित किया गया है

पिछले वर्ष, नवम्बर माह में दक्षिण अफ्रीका में हुए संधि सम्मलेन में, अनुमोदन करने वाले राष्ट्रों ने विशेष मानक तय किए थे कि किस प्रकार जनहित स्वास्थ्य नीतियों के निर्धारण में, फिलिप मौरिस और अन्य तम्बाकू कंपनियों का हस्तक्षेप हो

मेरा देशभारत’, उन १६० से भी अधिक देशों में से एक है, जिन्होनें अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू संधि का अनुमोदन किया है

इस समय, जब आपकी कंपनी के बोर्ड के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य भागीदार, अपने वार्षिक सम्मलेन के लिए एकत्रित हो रहे हैं, तब मैं तथा विश्व के अन्य व्यक्ति आपको केवल एक सीधा और साफ़ संदेश देना चाहते हैं किआप कृपया जन स्वास्थ्य नीतियों से दूर रहें’।

भवदीय,
नाम ---------------
संस्था ---------------
देश ------------------



कृपया इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके ‘कारपोरेट अकाउंट बिलिटी
इंटरनेशनल ’ को भेजें
अपनी फोटो प्रदर्शिनी स्थल पर ऍफ़ .सी ए . बूथ में खिंचवा लें।