लोक राजनीति मंच का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन

लोक राजनीति मंच का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

५-६ मार्च २००९

देश में राजनीतिक विकल्प प्रस्तुत करने के लिए लोक राजनीति मंच को संगठित किया गया है जिससे कि लोगों के मुद्दों को केंद्रीय स्थान मिल सके और ऐसे मुख्यधारा के राजनीतिक दल जो शारीरिक ताकत, पैसे की ताकत और अन्य संदिग्ध तरीकों से चुनाव जीतने में लगे रहते हैं, उनको अस्वीकार किया जा सके.

लोक राजनीति मंच, धीमे ही सही पर निश्चित तौर पर मजबूत संगठन का रूप ले रहा है. ५-६ मार्च २००९ को इस लोक राजनीति मंच का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. आप सब सादर आमंत्रित हैं कि इस अधिवेशन में सक्रिय भाग लें, और लोक राजनीति मंच को मजबूत करने में अपना योगदान दें.

५ मार्च २००९
--------------
जन सभा: गंगा प्रसाद स्मारक सभागार, अमीनाबाद, लखनऊ

६ मार्च २००९
--------------
कार्यकर्ताओं की बैठक: कॉमन हॉल, बी-ब्लाक, दारुल शफा, विधान सभा के सामने, लखनऊ

लखनऊ से बाहर से आने वाले लोगों के लिए ठहरने का इंतजाम 'कॉमन हॉल, 'बी' ब्लाक, दारुल शफा' में ही किया गया है.

अरविन्द मूर्ति, ९८३९८३५०३२
केशव चंद, ९८३९८८३५१८
एस.आर दारापुरी, ९४१५१६४८४५

डॉ संदीप पाण्डेय/ अरुंधती धुरु, फ़ोन: ०५२२ २३४७३६५, मोबाईल ९४१५०२२७७२, ईमेल: ashaashram@yahoo.com

*******************************
लोक राजनीति मंच
...............................
People's Politics Front (PPF)
*******************************