हमने
16 जनवरी,
2013 से
एक सर्वेक्षण शुरु किया जिसके
द्वारा हम उत्तर प्रदेश में
सूचना का अधिकार अधिनियम,
2005 के
कार्यान्वयन की स्थिति आवेदकों
के अनुभवों के आधार पर समझना
चाहते थे। यह
सर्वेक्षण करना हमारे लिये
बहुत शिक्षाप्रद अनुभव था
क्योंकि इससे हमें सूचना का
अधिकार अधिनियम को प्रयोग
में लाने से सम्बन्धित कठिनाइयों
के बारे में पता चला। हमने न
केवल अधिनियम के तहत आवेदन
देने का कागज़ी काम किया,
बल्कि
अन्य आवेदकों की शिकायतों को
सुना और उनके सम्भावित समाधानों
पर उनसे चर्चा की।
'दक्षिण-एशिया के समाचार पत्रों के प्रथम-पृष्ठ का जेंडर मूल्यांकन' रिपोर्ट जारी
[English] ‘दक्षिण-एशिया के समाचार पत्रों के प्रथम-पृष्ठ का जेंडर मूल्यांकन’ रिपोर्ट को स्वास्थ्य को वोट अभियान, आशा परिवार, और सिटिज़न न्यूज़ सर्विस – सीएनएस ने लखनऊ में जारी किया। यह रिपोर्ट दक्षिण-एशिया के पाँच देशों (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्री लंका) के मुख्य अँग्रेजी समाचार पत्रों के एक माह के अंकों के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित समाचारों के जेंडर मूल्यांकन पर आधारित है। यह एक प्रारम्भिक रिपोर्ट है और इस विषय पर अधिक व्यापक और गहन अध्ययन की आवश्यकता है।
बाल अधिकार सम्मेलन: नया साल हमारा सवाल
[English] बाल अधिकारों की वर्तमान दशा के बारे में बच्चों के विचारों को जानने हेतु लखनऊ में प्लान इंडिया और सवांद सामाजिक संस्थान की ओर से 'बाल सम्मेलन' आयोजित किया गया। इस बाल सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवो से लगभग 200 लड़के-लड़कियों ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिता में भागीदारी की। इन प्रतियोगिताओं की मुख्य थीम थी: "नया साल हमारा सवाल"।
सोशलिस्ट पार्टी ने उठाई 50% महिला आरक्षण की मांग
यौनिक हिंसा के मामले में विधि-बदलाव के लिए सुझाव देने हेतु, भारत सरकार द्वारा नियुक्त जस्टिस वर्मा कमेटी के लिए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने लखनऊ में खुली परिचर्चा का आयोजन किया जिसमें अनेक नागरिकों ने भाग लिया। सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संदीप पाण्डेय, उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय और ओंकार सिंह भी इस परिचर्चा में शामिल रहे। सोशलिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में आए सुझाव निम्नलिखित हैं:
सदस्यता लें
संदेश (Atom)