भारत-पाकिस्तान के लोगों द्वारा संचालित संयुक्त हस्ताक्षर अभियान
आतंकवाद और जंग के मौहौल के ख़िलाफ़ और शान्ति एवं आपसी साझेदारी के समर्थन में भारत एवं
यह संयुक्त हस्ताक्षर अभियान ८ फरवरी २००९ तक चलेगा जिसके पश्चात इन हस्ताक्षरों को भारत एवं
वेबसाइट: http://www.indopakcampaignagainstwarnterror.org
इन्टरनेट पर जा कर हस्ताक्षर करने के लिए, इस वेबसाइट पर जाएँ:
http://www.PetitionOnline.com/indopak/petition.html
- भारत और
- दोनों देशों में आतंकवाद की समस्या गुणात्मक दृष्टि से भिन्न है, इसलिए दोनों देशों की सरकारों को चाहिए कि हर सम्भव प्रयास किया जाए जिससे इन कट्टरपंथी समूहों को और गतिविधियों को जड़ से उखाड़ फेका जा सके, और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिले.
- दोनों देशों की सरकारों को संयुक्त जांच एजेन्सी का गठन करना चाहिए
- जंग कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती है, बल्कि अनेकों जटिलताओं को जन्म अवश्य देती है. इसीलिए दोनों देशों की सरकारों से निवेदन है कि जंग का मौहौल बनाने से बचें और इसके बजाये असल वार्तालाप, चर्चा और संयुक्त कारवाई को बढ़ावा दें.
- दोनों देशों की सरकारों से आग्रह है कि संयुक्त राष्ट्र एवं सार्क के आतंकवाद पर कन्वेंशन को नज़रंदाज़ न करें
- दोनों देशों की मीडिया से अपील है कि इस सामाजिक प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका निभाएं
अधिक जानकारी के लिए, संपर्क करें:
इंडो-पाक जोइंट सिग्नेचर कैम्पेन सचिवालय
C/o PILER सेंटर, ST.००१, सेक्टर X , सब-सेक्टर V गुलशन-ऐ-मय्मर,
फ:. ००-९२-२१-६३५११४५ – ७
फैक्स: ००-९२-२१-६३५०३५४
भारत में
इंडो-पाक जोइंट सिग्नेचर कैम्पेन सचिवालय
C/o कोवा, २०-४-१०, चारमिनार
फ: ००९१-४०-२४५७२९८४
फैक्स: ००९१-४०-२४५७४५२७