हम सभी के प्यारे मित्र अखिलेश शुक्ला जी का यूँ अचानक से चले जाना बहुत ही पीड़ादायक तथा विश्वास न कर पाने वाली घटना है. आप निश्चित तौर पर एक जीवन्त, खुशनुमा, सज्जन तथा प्रेरक व्यक्तित्व वाले इंसान थे.
आपकी अपूरणीय कमी हम लोगों को सैदाव याद दिलाएगी कि कैसे ह्रदय और रक्त-कोष्ठक रोग हमारी ज़िन्दगी को प्रभावित कर रहे हैं. अखिलेश, आपकी कर्तव्यनिष्ठा, कर्मठता और मूल्यवान जीवन हमें हमेशा प्रेरित करेगा.
हम सभी की ईश्वर से विनती हैं कि वें आप की आत्मा को शांति दें,
राहुल द्विवेदी एवं समस्त सीएनएस परिवार
आपकी अपूरणीय कमी हम लोगों को सैदाव याद दिलाएगी कि कैसे ह्रदय और रक्त-कोष्ठक रोग हमारी ज़िन्दगी को प्रभावित कर रहे हैं. अखिलेश, आपकी कर्तव्यनिष्ठा, कर्मठता और मूल्यवान जीवन हमें हमेशा प्रेरित करेगा.
हम सभी की ईश्वर से विनती हैं कि वें आप की आत्मा को शांति दें,
अखिलेश शुक्ला, बहराइच जिले से 50 किमी दूर एक ग्रामीण क्षेत्र के मूल निवासी थे और एक दशक से अधिक अवधि से लखनऊ में कार्यरत थे. अवध विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद उन्होंने IGNOU से कंप्यूटर में स्नातकोत्तर पढ़ाई पूरी की. उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड भी पूरा किया. 2011 तक वे निजी कंपनी में कार्यरत थे जिसके उपरांत उन्होंने EFIT नाम से अन्य लोगों के साथ मिल कर कंप्यूटर सम्बंधित सेवाएँ प्रदान करने का कार्य आरंभ किया. पिछले 4 साल से अधिक समय से अखिलेश भाई सीएनएस में भी हम सब लोगों की कंप्यूटर देखरेख में अक्सर मदद कर रहे थे. उनका सहयोग, स्वास्थ्य को वोट अभियान को भी रहा.
राहुल द्विवेदी एवं समस्त सीएनएस परिवार