दिल्ली विश्वविद्यालय धूम्रपान करने वाले छात्रों के लिए पुनर्वास केंद्र बनाएगा

दिल्ली विश्वविद्यालय धूम्रपान करने वाले छात्रों के लिए पुनर्वास केंद्र बनाएगा

हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के उत्तरी कैम्पस को धुम्रपान मुक्त घोषित कर दिया था. विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक और सराहनिए कदम उठाया गया है, इन छात्रों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में धूम्रपान करने वाले छात्रों के लिए पुनर्वास केंद्र की स्थापना कि जायेगी।

इस बात कि घोषना करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष अमृता बहारी का कहना था कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी कैम्पस को धुम्रपान मुक्त करने के घोषना का स्वागत भारत के स्वस्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर अम्बुमणि रामदोस ने अत्यन्त सराहना की थी और उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों से भी अनुरोध किया था कि वह लोग भी इस तरह कि पहल शिक्षा संस्थानों को धूम्रपान मुक्त करने के लिए करें।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के इस निर्णय से विश्वविद्यालय में पढने वाले छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में पुनर्वास केंद्र बन जाने से धुम्रपान करने वाले छात्रों में कोई ज्यादा असर नहीं आएगा और वैसे भी कोई छात्र इतना ज्यादा धुम्रपान नहीं करता कि उसको पुनर्वास केंद्र में भर्ती करना पड़े।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का जो भी सोचना हो पर निश्चय ही यह एक सराहनिए कदम है।