तम्बाकू किसानों को ५००० करोड़ रूपये का अनुदान
भारत सरकार ने तम्बाकू किसानों को ५००० करोड़ रूपये का अनुदान देने की घोषना की है और कहा है कि किसानों को तम्बाकू की फसल के पैदावार को कम करना चाहिए और अन्य फसलों की तरफ़ ध्यान देना चाहिए । इसके पीछे भारत सरकार का मकसद वर्ष २०१५ तक तम्बाकू के फसल की पैदावार को कम से कम करना है। तम्बाकू की खेती में लगे लोगों को सरकार ५ लाख रूपये का अनुदान उनके पुनर्विस्थापन के लिए देगी।
तम्बाकू कंपनियों में करीब १० लाख मजदूर काम कर रहे हैं और भारत दुनिया में तम्बाकू के उत्पादन और उपभोग में ५ वे स्थान पर है। वर्ष २००२-२००३ में भारत में ३०,८०० करोड़ रूपये तम्बाकू द्वारा होने वाले रोगों पर खर्च किया था.