बंगला-बंगला बॉर्डर मार्च

बंगला-बंगला बॉर्डर मार्च
१ - १२ फरवरी २००८
२४ उत्तर पर्गानस से कोच बिहार तक

प्रिय मित्रों,
१ - १२ फरवरी २००८ के दौरान बंगला-बंगला बॉर्डर मार्च में आप सब शामिल होने के लिए आमंतरित हैं। यह भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश में आयोजित हो रही है।
यह मार्च जिला उत्तर २४ पर्गानस में घोजदंगा से आरंभ होगी और जिला कोच बिहार में च्यान्ग्रबंधा पर इसका समापन होगा. इस मार्च का jo मार्ग है वह भारत और बंगलादेश के बॉर्डर के बहुत निकट है।

११ फरवरी २००८ को एक तीन-राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जिसमें भारत, बंगलादेश और पाकिस्तान के लोग शरीक होंगे, और १२ फरवरी २००८ को एन्क्लावे में, जो हर और से भारत और बंगलादेश से घिरा हुआ है, एक महा रैली का आयोजन होगा।

आब सब से निवेदन है कि इस मार्च में शामिल हों, हो सके तो पूरे समय के लिए वर्ना जिस भाग में आपको सहूलियत हो। आप सब तीन-देशों के लोगों के अधिवेशन में शामिल होने के लिए भी अमंतरित हैं। १२ फरवरी की रैली भी शामिल होने के लिए उपयुक्त रहेगी।

मानिक समज्दर - संयोजक
देबब्रता बिस्वास - अध्यक्ष

भारत बंगाल्देश और पाकिस्तान के लोगों का फोरम

***********************

मार्च का रास्ता

१ फरवरी से १२ फरवरी २००८ तक

उत्तर २४ पर्गानस से कोच बिहार तक


1.02.08. २४ परगना (उत्तरी)

घोजदंगा , ताकि , बसिर्हत , स्वरुप नगर , बोंगों

2.02.08 - बग्दः , हलेंचा , सिन्ध्रानी .

3.02.08 - नदिया

दुत्तापुलिया , हंसखाली , भजन घटा , क्रिस्त्नगंज , मज्डिया , कृष्णानगर, चपरा , तेहत्ता , करीमपुर , शिकारपुर .

4.02.08 - मुर्शिदाबाद

जलंगी , शेख पर , रानी नगर , भागबंगोला , लालगोला , धुलियन , फर्रक्का ,

5.02.08 – मालदह

कलिअचक , मालदह , गजोल , हबिब्पुर ,

६.०२.08

बुल्बुल्चंदी , बमोंगोला , अम्तुलिघट , भिकाहर , पारदः , तपन ,

6.02.08 - दिनाजपुर (दाख्स्हीं )

लास्कर्बलापुर , जालघर , बलुर्घट , कमार्पारा , टोर , प्रिमोहिनी , हिल्ली ,

खपुर , पतिराम , गोपालगंज (2), गोपालगंज , फुलबारी , गंगारामपुर , बुनिअदपुर , कुश्मुन्दी / कलिअगंज , हल्दिबारी .

7.02.08 – दिनाजपुर (उत्तरी )

हेम्ताबाद , रैगंज , राष्कोया , सहपुर , इस्लामपुर

8.02.08 – सिलीगुरी

9.02.08 - जल्पैगुरी

फ़न्सिदेओअ , राजगंज बॉर्डर , जल्पैगुरी सदर सिमंता*.

१०.०२.०८ - कोच बिहार

मानिक गंज, च्यान्र्गाबंधा*,

११.०२.०८, सिटी, सिताल्दः, गुकरुर कुठी, चोव्धुरी हट, साहेबगंज, नज़िर्हत, शाल्घारा,

****************************************


सम्पर्क

मानिक समज्दर: ९३३९३१७७६१,हरिपदा बिस्वास: ९४३३०६२२३३,हाफिज आलम सैरानी: ९४३३००७०८६,रबिन्द्रनाथ चक्रबोर्टी: ९३३१९०३१५२,दिब्ककर भट्टाचार्य: ९४३३०९७३३६,सुबोध मित्र: ९४३४१७७१९७,समीर पुतुतुन्दा: ९४३३०८४६४४,सहादत अली: ९३१९५८६३८,प्रदीप सिंह ठाकुर: ९८३६७८४७६८

बंगलादेश – भारत - पाकिस्तान पीपुल's फोरम

२८.गुरुद्वारा रोड, न्यू डेल्ही ११० ००१

ईमेल: bbp_peoples_forum@hotmail.com

Phones: (+91) 011 23714131, 011 23352273,033 2528 0427