तपेदिक या टीबी समाचार सारांश: ५ जून २००८: अंक ५७

तपेदिक या टीबी समाचार सारांश
अंक ५७
गुरूवार, ५ जून २००८


अफ्रीका पर वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम का अधिवेशन कल ४ जून २००८ को दक्षिण अफ्रीका के केप ताऊन शहर में आरंभ हुआ है. यह अधिवेशन टीबी या तपेदिक, खासकर कि ड्रग रेसिस्तंत टीबी के मुद्दे पर केंद्रित है. इस अधिवेशन में एक टूलकिट भी जारी की गई है कि उद्योग किस तरह से प्रभावकारी टीबी या तपेदिक के नियंतरण में भूमिका निभा सकते हैं. एक रपट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के ८६% उद्योग किसी-न-किसी तरह से टीबी या तपेदिक से कु-प्रभावित थे.

इस टूलकिट को पढ़ने के लिये या डाउनलोड करने के लिये, यहाँ पर क्लिक्क कीजिये

टीबी या तपेदिक का उद्योगों पर कु-प्रभाव रपट पढ़ने या डाउनलोड करने के लिये यहाँ पर क्लिक्क कीजिये

विश्व स्तर पर फिलिप्पींस में ९वीं सबसे अधिक टीबी या तपेदिक के रोगी हैं. इस रपट के अनुसार टीबी या तपेदिक से ग्रसित, खासकर की ड्रग रेसिस्तंत टीबी या तपेदिक से ग्रसित रोगियों के ऊपर आर्थिक रूप से बहुत गंभीर कु-प्रभाव पड़ता है. यदपि टीबी या तपेदिक का इलाज नि:शुल्क है परन्तु टीबी या तपेदिक का रोगी महीनों के लिये बेरोज़गार हो जाता है और अन्य दवाइयों पर, विटामिन आदि पर और जांच पर जो व्यय आता है, वो टीबी या तपेदिक के रोगियों को आर्थिक रूप से भी निचोड़ रहा है.

२ जून २००८ को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा जारी एक रपट के अनुसार टीबी या तपेदिक और एच.आई.वी के उपचार के कार्यक्रम अभीतक संग मिलजुल कर काम नही करते हैं. एच.आई.वी से ग्रसित लोगों में टीबी या तपेदिक ही सबसे बड़ा मृत्यु का कारण है. टीबी या तपेदिक का इलाज मुमकिन है, और एच.आई.वी से ग्रसित लोगों की प्रतिरोधक छमता कम होने की वजह से उनको टीबी या तपेदिक होने का खतरा कई गुणा अधिक होता है. इसलिए आवश्यक है कि एच.आई.वी से ग्रसित लोग टीबी या तपेदिक संक्रमण से बचने के लिये नियमित परीक्षण करायें, यदि लेटेंट टीबी या तपेदिक हो तो इसोनिअजिद दवा ले के सक्रिय रोग होने से बचें, और यदि सक्रिय टीबी रोग हो तो उपयुक्त दवा समय से और पूरी अवधी तक लें.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रपट, "Towards Universal Access: Scaling up priority HIV and TB interventions in the health sector" या 'एच.आई.वी और टीबी के प्रभावकारी उपचार के कार्यक्रमों को बढाया जाए' रपट को डाउनलोड करने के लिये यहाँ पर क्लिक्क कीजिये.