गोवा में धूम्रपान करते हुए जनरल की फोटो वाली किताबों को पाठ्यक्रम से हटाया जायेगा

गोवा में धूम्रपान करते हुए जनरल की फोटो वाली किताबों को पाठ्यक्रम से हटाया जायेगा

पिछले हफ्ते गोवा सरकार और NCERT के समक्ष डॉ शेखर सलकर ने, जो नेशनल ओर्गानिज़शन फॉर टोबक्को एरादिकाशन के महासचिव हैं, यह अपील की कि NCERT की सामाजिक विज्ञान की किताबों में धूम्रपान करते हुए फ्रेंच जनरल की फोटो मौजूदा तम्बाकू नियंत्रण नीतियों के विरोध में है.

डॉ सलकर ने इस किताब को पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की क्योंकि बच्चों युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

सामाजिक विज्ञान की इस किताब के पृष्ठ ४४ पर विएतनाम में कम्युनिस्ट आन्दोलन के पाठ में फ्रेंच जनरल हेनरी नवरे की एक तस्वीर थी जिसमे वोह सिगरेट पी रहे थे.

गोया शिक्षा विभाग ने डॉ सलकर को सूचित किया कि इस किताब को पाठ्यक्रम से हटा लिया जायेगा।

-------------------------------------------

तम्बाकूकिल्स समाचार बुलेटिन
सोमवार, ३० जून २००८
अंक ४०९

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk :

**********************************************

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन
तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनाव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।
---------------------------------------------------