कर्मचारी की हत्या के बाद आई.टी.सी की नेपाल की फैक्ट्री में हड़ताल

तम्बाकूकिल्स समाचार बुलेटिन
१९ जून २००८
अंक ४०३

कर्मचारी की हत्या के बाद आई.टी.सी की नेपाल की फैक्ट्री में हड़ताल

भारत की सबसे बड़ी तम्बाकू कम्पनी और अन्य उद्योगों में भी मुनाफा कमाने वाली कम्पनी आई.टी.सी की नेपाल की फैक्ट्री में एक कर्मचारी की हत्या के बाद हड़ताल हो गई.

लीला लामिछाने, जो आई.टी.सी की नेपाल की कंपनी सूर्य नेपाल की फैक्ट्री में कार्यरत थे, उनका अपहरण हो गया. कल रात उनका मृत शरीर प्राप्त हुआ.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक कीजिये

-------------------------------------------

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk :

**********************************************

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन
तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनाव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।
---------------------------------------------------