निमंतरण: बंगलादेश-भारत-पाकिस्तान की आवाम के फोरम का अधिवेशन
बंगलादेश-भारत-पाकिस्तान की आवाम का फोरम
-----------------
तिथि: रविवार, १५ जून २००८
समय: १० बजे सुबह से ८ बजे शाम तक
स्थान: युवा केन्द्र, मौलाली, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल
"हम है इसकी मालिक हिंदुस्तान हमारा है, ग़दर जारी है”
प्रिय मित्रों,
बंगलादेश-भारत-पाकिस्तान की आवाम का फोरम - की भारतीय इकाई और लोक राज संगठन नई दिल्ली आप सब को आमंत्रित कर रही है कि आप आगामी अधिवेशन में सक्रिय भाग लें.
ये अधिवेशन, १८५७ की आज़ादी कि पहली लड़ाई की स्मृति में बंगलादेश-भारत-पाकिस्तान की आवाम का फोरम के पूरे एक साल से हो रहे अनेकों कार्यक्रमों में से एक है.
आप सबका इस कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है.
तिथि: रविवार, १५ जून २००८
समय: १० बजे सुबह से ८ बजे शाम तक
स्थान: युवा केन्द्र, मौलाली, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल
साधुवाद,
मानिक समज्दर
महा-सचिव
बंगलादेश-भारत-पाकिस्तान की आवाम का फोरम - की भारतीय इकाई
फ़ोन: (+९१) ०९३३९३१७७६१
- गैर संक्रामक रोग(NCD)
- तम्बाकू नियंत्रण
- टीबी या तपेदिक
- एचआईवी/ एड्स
- मधुमेह या डायबिटीज
- अस्थमा या दमा
- बाल निमोनिया
- कैंसर
- मलेरिया
- काला अजार या Leishmaniasis
- सूचना का अधिकार (आरटीआई)
- परमाणु निशस्त्रीकरण
- राजनीति एवं जन मुद्दे
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (नरेगा)
- विश्व शांति

No comments:
Post a Comment