८ जून २००८
अंक ३९५
तेंदू पत्ते पर सरकार की घोषणा
हाल ही में सरकार द्वारा तेंदू के पत्ते और उत्पादन पर घोषणा की गई है। ज्ञात हो कि बीड़ी उद्योग करीब ७० लाख लोगों को रोज़गार प्रदान करता है।
पूरा समाचार पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक्क कीजिये
--------------------
अब आप अपने कार्यालय में धूम्रपान नहीं कर सकते
अब आपका कर्मचारी आपके कार्यालय में धूम्रपान नही कर सकता और शायद ऐसे में उसे इसकी आदत त्यागनी पड़े ।
पूरा समाचार पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें
भारत की सबसे बड़ी तम्बाकू उद्योग कम्पनी आई ० टी ० सी ० को सामाजिक जिम्मेदारी के लिए उद्योग जगत के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
पूरा समाचार पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक्क कीजिये
------------------------------------------------------
आई ० टी ० सी ० कम्पनी के सेंसेक्स में गिरावट
भारत की सबसे बड़ी तम्बाकू उद्योग कम्पनी आई ० टी ० सी ० के सेंसेक्स में गिरावट आई है।
----------------------------------------
तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें
ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें
यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।
इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।
ईमेल : Tambakoo.Kills@gmail.com