निमंत्रण: तीसरा वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन

निमंत्रण: तीसरा वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन
२०-२१ दिसम्बर २००८
-------------------

पहला वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन (७-८ अगस्त २००५, नई दिल्ली) में पारित 'रेसोलूशन' या ज्ञापन को पढ़ने के लिये, यहाँ पर क्लिक कीजिये

दूसरे वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन (१५-१७ सितम्बर २००६, लाहौर, पाकिस्तान) में पारित
'रेसोलूशन' या ज्ञापन को पढ़ने के लिये यहाँ पर क्लिक कीजिये
--------------------------

नोट: कृपया अपने जवाब राजेश्वर ओझा को इस ईमेल पर भेजें: rajeshwar.ojha@gmail.com

प्रिय मित्रों,

२०-२१ दिसम्बर २००८ को तीसरा वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन को संपन्न करने का प्रस्ताव है. यह अधिवेशन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

चूँकि दक्षिण एशिया के अन्य देशों से आने वाले मित्रों को वीसा औपचारिकता पूरी करने के लिये ८ हफ्ते चाहिए, इसीलिए यह अधिवेशन दिसम्बर में संपन्न करने का प्रस्ताव रखा गया है.

दिसम्बर २२ को एक-दिवसीय उपवास रखा जाएगा.

दिसम्बर २३-२४ को संगम-नगरी इलाहाबाद में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.

इस अधिवेशन में भाग लेने के लिये कृपया कर के अपने नाम राजेश्वर ओझा को इस ईमेल पर अवश्य भेजें: rajeshwar.ojha@gmail.com

पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सईदा दीप जी से संपर्क करना चाहिए जो उनकी सम्भव मदद करेंगी.

इस अधिवेशन से सम्बंधित जानकारी के लिये कृपया करके संपर्क कीजिये:

राजेश्वर ओझा
ईमेल: rajeshwar.ojha@gmail.com
मोनिका वही
ईमेल: monica.wahi@gmail.com
फैसल खान
ईमेल: faisalkj2002@yahoo.co.in
रमणीक मोहन
ईमेल: ramneek.mohan@gmail.com
----------------------------------------

पहले वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन (७-८ अगस्त २००५, नई दिल्ली) में पारित
'रेसोलूशन' या ज्ञापन को पढ़ने के लिये, यहाँ पर क्लिक कीजिये

दूसरे वीसा-रहित और शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया अधिवेशन (१५-१७ सितम्बर २००६, लाहौर, पाकिस्तान) में पारित
'रेसोलूशन' या ज्ञापन को पढ़ने के लिये यहाँ पर क्लिक कीजिये