निमंत्रण: उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघनों पर बैठक

निमंत्रण: उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघनों पर बैठक

इस बैठक को पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीस, उ०प्र० एवं पीपुल्स यूनियन फॉर ह्यूमन राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है
-------------

आप सबसे निवेदन है कि २८ अगस्त २००९ को लखनऊ में उत्तर प्रदेश में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर एक बैठक में सम्मलित हों। इस बैठक को पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीस, उ०प्र० एवं पीपुल्स यूनियन फॉर ह्यूमन राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस बैठक में एक जनता जांच रपट भी जारी की जायेगी जो उत्तर प्रदेश में हुए कुछ मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर है।

बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के सेवा निवृत्त डिपुटी कमांडेंट अरिदमनजीत सिंह नकली 'एनकाउंटर' पर चर्चा करेंगे और सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.आर.दारापुरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के घर पर आगजनी के मामले पर रपट जारी करेंगे।

बतला हाउस 'एनकाउंटर' पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रपट के जवाब में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीस के राजीव यादव एक रपट जारी करेंगे।

मऊ में हाल में हुई हिंसा पर अरविन्द मूर्ति भी एक रपट जारी करेंगे।

स्थान: शुक्रवार, २८ अगस्त २००९
स्थान: गाँधी भवन पुस्तकालय, शहीद स्मारक के सामने, लखनऊ
समय: ११-२ बजे दोपहर

आप सब से निवेदन है कि इस बैठक में शामिल होने का कष्ट करें।

सधन्यवाद

एस.आर दारापुरी
उपाध्यक्ष, पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीस, उ०प्र०
फ़ोन: ९४१५१ ६४८६५

डॉ संदीप पाण्डेय
अध्यक्ष, पीपुल्स यूनियन फॉर ह्यूमन राइट्स
फ़ोन: २३४७३६५