अनुसूचित जाति/जनजाति एवं निर्बल वर्ग के लोगों को आबंटित पट्टो पर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध एन.एस.ए. व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,
.प्र. लखनऊ
दिनांक २८-०५-2009

अनुसूचित जाति/जनजाति एवं निर्बल वर्ग के लोगों को आबंटित पट्टो पर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्धएन.एस.. गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाय |
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र०

श्री विक्रम सिंह पुलिस महानिदेशक, .प्र. ने कहा है कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं निर्बल वर्ग के लोगों कोआबंटित पट्टो पर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध एन.एस.. गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही की जाय

पुलिस महानिदेशक, .प्र. द्वारा समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/
पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षकों को निर्देशित किया गयाहै कि प्रायः पाया गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं निर्बल वर्ग के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा आबंटितपट्टों की भूमि पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया जाता है | तहसील दिवस थाना दिवसपर ऐसे अनेक प्रकरण संज्ञान में आते हैं जिन पर राजस्व विभाग के सहयोग से वास्तविक पट्टेदारों को पट्टे परकब्जा वापस दिलाया जाता है | कभी-कभी कब्जा हटाये जाने के बाद भी दबंगों द्वारा पुनः पट्टे की भूमि पर कब्जाकर लिया जाता है और वास्तविक पट्टेदार आबंटित भूमि से वंचित रह जाते हैं |

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं अपराध की स्थिति में सुधार लाने हेतु प्राथमिकतायेंनिर्धारित करते हुए समय-समय पर विस्तृत निर्देश दिए गये जिसमें अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनायेरखने के साथ-साथ प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं निर्बल वर्ग को आबंटित किये गये पट्टों पर उन्हेंनियमानुसार कब्जा दिलाने की कार्यवाही किये जाने एवं अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिककार्यवाही किये जाने की भी अपेक्षा की गयी है | इस सम्बन्ध में शासन द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण एवंसंवेदनशील पुलिस प्रशासन की समीक्षा हेतु प्रदेश को २६ सेक्टरों में विभाजित करते हुए पुलिस के वरिष्ठअधिकारियों को जनपदों का निरीक्षण कर जनपदों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के निर्देश दिए गये हैं | यहभी अपेक्षा की गयी है कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के पट्टे की भूमि के विषय में कोई भी शिकायत की स्थितिमें तुंरत कार्यवाही की जाय | ऐसे लम्बित विवादों के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर दिनांक १५-०७-०९ तककार्यवाही पूर्ण कर ली जाय और दिनांक- ०१-०६-०९ से १५-०७-०९ तक जनपदों में इस दिशा में की गयी कार्यवाहीकी समीक्षा कर आख्या भेजी जाये |

श्री सिंह ने अपेक्षा की है कि सभी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद राजस्वविभाग द्वारा चिन्हित पट्टों पर अवैध कब्जे के प्रकरणों के नियमानुसार निस्तारण के लिये अपने अधीनस्थों कोपूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए जाएँ | साथ ही राजस्व विभाग से समन्वय कर ऐसे प्रकरणों में, जिनमेंदबंगों द्वारा पट्टों पर पुनः अवैध कब्जा कर लिया गया है, को सूचीबद्ध कराकर ऐसे दबंगों के विरुद्ध भारतीय दण्डसंहिता एवं सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करायी जाये | ऐसे दबंगो के विरुद्ध एन।एस.एन. गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही पर भी विचार किया जाये जिससे पट्टों पर अवैध कब्जा करने की प्रवृति परअंकुश लग सके |

-PRO-GNK-