निमंत्रण: लोक राजनीति मंच की लखनऊ में बैठक - २६ मार्च २००९
हाल ही में लोक राजनीति मंच का गठन हुआ है जिससे कि लोगों के मुद्दे राजनीति में सामने आ सकें और बाहुबल और पैसे के बल पर जो राजनीति होती आई है उसके सामने एक विकल्प खड़ा हो सके.
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नायर, राजिंदर सचर, मेधा पाटकर, अरुणा रॉय, प्रशांत भूषण, बनवारी लाल शर्मा, ब्रह्म देव शर्मा, स्वामी अग्निवेश, योगेन्द्र यादव, रवि किरण जैन, समशेर सिंह बिष्ट, आदि इस अभियान से जुड़े हैं. लोक राजनीति मंच का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन ५-६ मार्च २००९ को लखनऊ में संपन्न हुआ था.
२६ मार्च २००९ को, लखनऊ में, गाँधी भवन के गाँधी स्वाध्याय कक्ष में (रेसीडेंसी के सामने से गेट नंबर ६ से प्रवेश करें) लोक राजनीति मंच की बैठक होगी.
समय: ४ बजे दोपहर
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:
१) लोक राजनीति मंच की लखनऊ इकाई का गठन
२) आने वाले लोक सभा चुनाव में किस तरह से लोगों से जुड़े हुए मुद्दे उठाये जा सकते हैं, इस पर चर्चा
३) वोटर यानि कि जो लोग वोट डाल सकते हैं, उनको जागरूक करने के लिए अभियान पर चर्चा
४) किसी उपयुक्त चुनाव प्रतियाशी को कैसे सहयोग दिया जा सके, इस पर चर्चा
आप सबसे निवेदन है कि इस बैठक में हिस्सा लें और इस प्रक्रिया का हिस्सा बने,
डॉ संदीप पाण्डेय
फ़ोन: २३४७३६५
ईमेल: ashaashram@yahoo.com