पंचायती राज सम्मेलन

पंचायती राज सम्मेलन
तिथिः 20 फरवरी 2011
स्थानः कॉमन हॉल, बी-ब्लाक, दारूल शफा (विधान सभा के सामने)
समयः 10 बजे सुबह से 5 बजे सॉय

पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन 20 फरवरी 2011 को लोक राजनीति मंच के तत्वावधान, कॉमन हॉल, बी-ब्लाक, दारूल शफा में 10 बजे सुबह से 5 बजे सॉय तक हो रहा है।

प्रथम सत्र में, मुख्य वक्ता के रूप में, वरिष्ठ अधिवक्ता रवि किरण जैन, मैगसेसे पुरूस्कार प्राप्त सूचना के अधिकार कार्यकर्ता अर्विन्द केजरीवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय के अजीत झा, एवं लोक राजनीति मंच की राज्य समन्वय समिति के सदस्य एवं से0नि0 पुलिस महानिरीक्षक एस0आर0 दारापुरी जी रहेंगे।

दूसरे सत्र में, उत्तर प्रदेश से चुने गए 30-40 पंचायत जन-प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें से कुछ जन प्रतिनिधि बिना भ्रष्टाचार के एवं खुली बैठक में निर्णय लेने की शपथ लेंगे।

एक फिल्म, ‘स्वाराज - हिवरे बाज़ार गॉव’ भी प्रर्दशित की जाएगी। यह फिल्म महाराष्ट्रा के गॉव हिवरे बाज़ार पर आधारित है जहॅा पंचायत खुली बैठक में फैसले लेती है, और ग्राम स्वाराज्य की नीतियों को लागू करने से विकास के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करती है।

अधिक जानकारी के लिए, सम्पर्क करें:
वल्लभाचार्य पाण्डेय, 94152-56848
देवेश पटेल, 92359-77799, 94550-37799
बाबी रमाकांत, ९८३९०-७३३५५

लोक राजनीति मंच

पताः डॉ0 संदीप पाण्डेय, ए-893, इन्दिरा नगर, लखनऊ-226016.
फोनः 2347365, इमेलः ashaashram@yahoo.com