रचना राय को वापस लाओ, संतोषी को न्याय दिलाओ संघर्ष अभियान

रचना राय को वापस लाओ, संतोषी को न्याय दिलाओ संघर्ष अभियान

(ये हिन्दी अनुवाद है, और मौलिक अपील अंग्रेज़ी में है जो यहाँ पर पढी जा सकती है)

आशा रेडियो पर इस ख़बर को सुनने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये

-----------------

भदोही का कालीन निर्यात उद्योगपति और संतोषी का यौनिक शोषण करने वाला और सामाजिक कार्यकर्ता वी के राय की पुत्री रचना राय के अपहरण के लिए जिम्मेदार घुलाम रसूल शनिवार १६ फरवरी २००८ को ९:३० बजे रात में गिरफ्तार हो गया.

घुलाम रसूल ने अपने उद्योग की करमचारी संतोषी के साथ यौनिक शोषण तो कुबूल लिया है पर रचना राय के अपहरण की जिम्मेदारी वो नही ले रहा है.

रचना राय की अपहरणकर्ताओं से रिहायी की मांग करते हुए और संतोषी को न्याये मिले इसकी भी मांग करते हुए ७ फरवरी से धरना कायम है.

१३ फरवरी से लाख नौ में अनेको सामाजिक संगठनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बन रहा है की शीघ्र ही रचना राय अपहरणकर्ताओं से छूट कर वापस घर आए और संतोषी को न्याये मिले.

ये महत्त्वपूर्ण जानकारी है की लाख नौ में जो प्रदर्शन हुआ उसमे रिक्शा मजदूर यूनियन की केंद्रीय भूमिका रही है.

१७ फरवरी को अम्बेडकर महासभा में एक बैठक भी आयोजित की गई है और रचना राय को वापस लाओ, संतोषी को न्याय दिलाओ संघर्ष अभियान को अधिक सक्रिए और प्रभावकारी कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा भी होगी.

घुलाम रसूल की गिरफ्तारी नि:संदेह ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्थानिये प्रशासन पर बढ़ते हुए सामाजिक दबाव का नतीजा है.

अदियोग