अपील: कलेजे की बीमारी के इलाज के लिए सहयोग करें

अपील: कलेजे की बीमारी के इलाज के लिए सहयोग करें

आशा स्वास्थ्य सेवा


प्रिये मित्रों,

२३ वर्षीय चन्द्रशेखर, जो कि गोरखपुर और डोरिया जिलों के पास बांसगावं में एक निजी नर्सरी स्चूल में अध्यापक हैं, लिवर या कलेजे की बीमारी के लिए sanjay Gandhi post-graduate institute of medical sciences (SGPGIMS, www.sgpgi.ac.in) या संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भारती हैं.

इनको १० दिनों के लिए अल्बुमिन IV ke इंजेक्शन की अव्शयाकता है. हर इंजेक्शन का खर्च रुपया २,१०० है.

इसलिए रुपया २१,००० की सख्त अव्शयाकता है. चूँकि चन्द्रशेखर गावं के एक निजी नर्सरी स्चूल में पढ़ते हैं, संभवत: इनकी दैनिक कमाई एक देड़ी मजदूर से भी कम होगी.

इसलिए ये और भी अधिक जरुरी हो जाता है कि हम लोग ये धनराशी इकठ्ठा करें.

कृपया कर के अपना सहयोग राशी 'आशा' के नाम इस पते पर भेजे:
आशा,

द्वारा वल्लभाचार्य पाण्डेय

गावं भंदः कलां,

पोस्ट कैथी,

बनारस -२२१११६

फोन: (०५४२) २६१८२०१, २६१८३०१, २६१८४०१

मोबाइल: ९४१५२५६८४८

ईमेल: ashakashi@yahoo.com

शुक्रिया

मनीष

मोबाइल: (+९१) ९८३९९११६४८

आशा स्वास्थ्य सेवा

ईमेल: ashaashram@yahoo.com