अपील: उत्तर प्रदेश में चल रहे दो जन-आन्दोलनों के लिए सहयोग चाहिए

अपील: उत्तर प्रदेश में चल रहे दो जन-आन्दोलनों के लिए सहयोग चाहिए

डॉ संदीप पाण्डेय

जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (National Alliance of People’s Movements, NAPM)

और आशा परिवार

---------------

प्रिये मित्रों,

उत्तर प्रदेश में चल रहे दो धर्नाओं के लिए सहयोग राशी की जरुरत है:

१) भदोही में, सामाजिक कार्यकर्ता वी के रे अपनी बेटी रचना रे की वापसी के लिए और दलित महिला संतोषी को न्याय दिलाने हेतु धरना पर हैं. इस दलित महिला संतोषी के यौन शोषण करने के लिए जिम्मेदार और वी के रे की बेटी के अपहरण के लिए भी जिम्मेदार मने जाने वाला कालीन निर्यात उद्योगपति घुलम रसूल १६ फरवरी को गिरफ्तार हो गया था. उसने संतोषी के यौन शोषण का इल्जाम टू मान लिया है पर रचना रे के अपहरण की जिम्मेदारी नही ले रहा है. भदोही में धरना चालू है

२) पिछले लगभग २५० दिनों से कुशीनगर में ‘मैत्रेय प्रोजेक्ट’ के विरोध में किसान क्रमिक अनशन पर हैं. मैत्र्ये प्रोजेक्ट के तहत ५५० फीट के गौतम बुड्ढा की मूरत लगाने का प्रस्ताव है जिससे ६६० एकरे पर खेती कर रहे किसान विस्थापित हो जायेंगे. तौरिस्म या पर्यटन खेती का कोई विकल्प नही है, ऐसा हमारा मानना है.

जो लोग इन आन्दोलनों के लिए सहयोग राशी देना चाहे, वो कृपा कर के, ‘आशा’ के नाम चैक भेज सकते है:

आशा,
द्वारा वल्लभाचार्य पाण्डेय,
गावं भंदः कलां, पोस्ट कैथी,
बनारस -२२१११६. उत्तर प्रदेश.
फ़ोन: (+९१) (०५४२) २६१८२०१, २६१८३०१, २६१८४०१, मोबाइल: (+९१) ९४१५२५६८४८
ईमेल:
ashakashi@gmail.com

शुक्रिया


संदीप
आशा परिवार और
जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (
National Alliance of People’s Movements, NAPM)

ईमेल: ashaashram@yahoo.com