चलो पार्लियामेन्ट: दलित आर्थिक अधिकार आन्दोलन
दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन
धरना २७-२८ फरवरी २००८
जन रैली २९ फरवरी २००८
जंतर मंतर
नई दिल्ली
चलो पार्लियामेन्ट
प्रिये साथी,
जिस प्रक्रिया से बजट बनाया जाता है और जिस तरीके से नीतियाँ और योजनाये बनायीं जा रही हैं, उसमे आम लोगों की भागीदारी नही है.
खासकर की हाशिये पर सीमित लोग जैसे की SC, ST या महिलाएं या minorities सम्भावता एक सोची समझी शंयंत्र के तहत इस आर्थिक विकास की प्रक्रिया से बाहर रखे जाते हैं.
जो बजट २९ फरवरी २००८ को संसद में पेश होगा, वो आम लोगों का बजट नही है. इसलिए हम लोग उसका बहिष्कार करते हैं.
२७ और २८ फरवरी को जंतर मंतर पर धरने में जो २९ फरवरी को एक महा जन रैली का रूप लेगा, उसमें आप सब सदर अमंतरित हैं. SCs/STs बजट हिस्सेदारी आन्दोलन के बैनर में ये अभियान सक्रिय रहेगा.
SC/ST के लोगों को नये आर्थिक विकास और वातावरण में अनेको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
Scheduled Caste Sub Plan को लागू न करने के लिए सरकार के इस शोषण युक्त रविये के विरोध में ये रैली आयोजित की जा रही है.
पिछले साल Scheduled Caste sub plan में रुपया २०,२८० करोर काम था. इस साल सम्भावना है की रुपया ४५,००० करोर काम होगा SC sub plan में.
हमारी मांग है की भारत के कोम्प्त्रोलर और औदिटर जनरल (CAG) जांच करें और उपयुक्त करवाई हो.
आपके सहयोग से अभियान सशक्त होगा,
आशुतोष
९९५८८९०१७१,
ashutoshkumarvishal@gmail.com
जय भीम
पॉल दिवाकर,
राष्ट्रीय संयोजक
तनवीर काजी
राष्ट्रीय सचिव
tanveer@ncdhr.org, tankazi@gmail.com
National Campaign On Dalit Human Rights (NCDHR)
वेबसाइट:- www.dalits.org