जी.टी.सी इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर अपना नाम बदला: 'गोल्डन टोबक्को'
भारत की चौथी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी जी.टी.सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर अपना नाम बदला है. यह डालमिया ग्रुप की कंपनी, पहले गोल्डन टोबक्को कंपनी के नाम से जानी जाती थी. डालमिया ग्रुप के कई और व्यापार भी थे, तम्बाकू और गैर तम्बाकू. गैर तम्बाकू और तम्बाकू व्यापार को एक ही कंपनी के तहत लाने की मंशा से, गोल्डन टोबक्को कंपनी का नाम बदल कर, जी.टी.सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया था.
१४ जुलाई २००८ को, जी.टी.सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर-धारकों की महासभा में यह निर्णय हुआ कि तम्बाकू व्यापार को अलग कंपनी के नाम से पंजीकृत होना चाहिए और गैर तम्बाकू व्यापार को अलग.
महाराष्ट्र के कंपनी रजिस्ट्रार ने इस नाम के बदलाव को पारित कर दिया है और अब जी.टी.सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नया नाम है - गोल्डन टोबक्को.
गोल्डन टोबक्को, नाम से यह कंपनी सिर्फ़ तम्बाकू व्यापार करेगी.
- गैर संक्रामक रोग(NCD)
- तम्बाकू नियंत्रण
- टीबी या तपेदिक
- एचआईवी/ एड्स
- मधुमेह या डायबिटीज
- अस्थमा या दमा
- बाल निमोनिया
- कैंसर
- मलेरिया
- काला अजार या Leishmaniasis
- सूचना का अधिकार (आरटीआई)
- परमाणु निशस्त्रीकरण
- राजनीति एवं जन मुद्दे
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (नरेगा)
- विश्व शांति

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment