लखनऊ शहर में सबसे अधिक मृत्यु होती हैं ह्रदय रोग एवं कैंसर से जिनका सबसे बड़ा कारण है तम्बाकू सेवन, कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता प्रोफेसर (डॉ) रमा कान्त ने जो लखनऊ कॉलेज ऑफ़ सुर्गेओंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे जो चौक स्थित सिप्स सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में संपन्न हो रहा था. उत्तर प्रदेश सरकार के भूतपूर्व मधनिषेध मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ३१ मई २०११ ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी, वृत्त-चित्र, स्लाइड-शो, नाट्य-मंचन, आदि प्रस्तुत होंगे. इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का केंद्रीय विचार है: विश्व तम्बाकू नियंत्रण संधि (फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबाको कण्ट्रोल- ऍफ़.सी.टी.सी).
लखनऊ कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) रमा कान्त ने कहा कि ऍफ़.सी.टी.सी. को भारत के संसद ने भी पारित किया है और उसके अनुसार तम्बाकू उत्पादनों पर कर एवं कीमत बढ़नी चाहिए जिससे तम्बाकू सेवन कम हो, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित हो और कानून लागू हो, तम्बाकू उत्पादनों को बनाने में उपयोग हुई सामग्री तम्बाकू पैकट पर प्रकाशित होनी चाहिए, तम्बाकू उत्पाद में कितनी तम्बाकू है, निकोटीन है, टार है, यह नियंत्रित की जानी चाहिए, तम्बाकू उत्पादों के पैकट पर चित्रमय चेतावनी प्रकाशित होनी चाहिए, तम्बाकू नशा मुक्ति सेवाएँ उपलब्ध हों, प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष तम्बाकू विज्ञापन पर व्यापक प्रतिबन्ध लगे, तम्बाकू तस्करी बंद हो, तम्बाकू अवयस्क को न बेचीं जाए और न ही अवयस्क खरीद पाए.
इस कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर (डॉ) के.एम.सिंह, सिप्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ राज कुमार मिश्रा, लोरेटो कॉन्वेंट की शिक्षिका शोभा शुक्ला, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर (डॉ) निशी पाण्डेय, मग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संदीप पाण्डेय, लखनऊ कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स के सचिव डॉ विनोद जैन, डैबल कॉलेज के प्रधानाचार्य ए.के. गोयल, लोरेटो कॉन्वेंट से डॉ नीरा शुक्ला, अरविन्द अकादेमी की प्रधानाचार्य डॉ वीणा शर्मा, आदि भी शामिल थे.
युवाओं ने लखनऊ में तम्बाकू कानून के परिपालन पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया. यह रपट कार्ड 'अधिकार एवं दायित्व प्रशिक्षण शिविर' के प्रतिभागी युवाओं ने बनाया है: सचिदानंद पाण्डेय, जतिन अरोरा, सर्वेश कुमार शुक्ला, दिलीप शर्मा, नदीम सलमानी, आनंद पाठक, रितेश आर्य और राहुल द्विवेदी.
सी.एन.एस.