नागरिक पत्रकारिता एवं तम्बाकू नियंत्रण पर युवाओं के लिये शिविर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता एवं लखनऊ के वरिष्ठ सर्जन (शल्य-चिकित्सक) प्रोफेसर (डॉ) रमा कान्त ने नागरिक पत्रकारिता एवं तम्बाकू नियंत्रण पर युवाओं के लिये २५-३१ मई २०११ के दौरान शिविर का उद्घाटन किया. 

२५ मई २०११ के सत्र में युवाओं को नागरिक पत्रकारिता (ऑनलाइन एवं प्रकाशन), मौजूदा तम्बाकू नियंत्रण कानून, के बारे में सीखने को मिला. मुद्दों पर रपट लिखना, फोटो-पत्रकारिता एवं अपने लेखों एवं तस्वीरों को ऑनलाइन माध्यमों से विस्तृत करना आदि पर बात हुई. सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम २००३ एवं अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण संधि (फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबाको कण्ट्रोल) पर भी सत्र हुआ. लोरेटो कॉन्वेंट की वरिष्ठ शिक्षक एवं www.citizen-news.org की संपादिका शोभा शुक्ला एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के २००८ पुरुस्कार प्राप्त बाबी रमाकांत ने सत्र का संचालन किया.

२५-३१ मई २०११ के दौरान युवाओं को सूचना अधिकार अधिनियम २००५ का इस्तेमाल करने का अवसर भी मिला जिसमें  मग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संदीप पाण्डेय ने सूचना अधिकार अधिनियम का उपयोग करना सिखाया.

इस कार्यशाला के दौरान युवाओं ने लखनऊ शहर में लागू तम्बाकू नियंत्रण कानून पर एक रपट कार्ड प्रस्तुत किया जो सरकारी अधिकारीयों को दिया गया.

इसका आयोजन नागरिकों का स्वस्थ लखनऊ अभियान, इंडियन सोसाइटी अगेंस्ट स्मोकिंग, आशा परिवार, अभिनव भारत फौंडेशन एवं सी.एन.एस.: www.citizen-news.org द्वारा किया गया.
सी.एन.एस.