तम्बाकू उत्पादों पर फोटो वाली स्वास्थ्य चेतावनी के प्रति जनता का ज़ोरदार समर्थन - भारतीय प्रमाण -

तम्बाकू उत्पादों पर फोटो वाली स्वास्थ्य चेतावनी के प्रति जनता का ज़ोरदार समर्थन - भारतीय प्रमाण -

सिगरेट पैकेटों पर फोटो वाली चेतावनी के कानून को लागू करने के बारे में जनता की राय जानने हेतु मुम्बई शहर के विभिन्न परिवारों एवं कॉलेजों में एक अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में, १५ वर्ष की आयु से अधिक वाले ७१२ व्यक्तियों को शामिल किया गया ।

परिणाम:

* ९०% लोगों का मानना था कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा जानलेवा भी है।

* लगभग ९०% व्यक्ति सिगरेट पैकटों पर चित्र वाली स्वास्थ्य चेतावनी के बारे में अवगत थे, और ९७% प्रतिभागियों का मानना था कि ऎसी चेतावनियाँ सिगरेट के पैकट पर चित्रित होना आवश्यक है।

* ८८% लोग इस बात से सहमत थे कि सरकार द्बारा निर्देशित ऎसी चेतावनियों में सुधार की आवश्यकता है, ताकि वे तम्बाकू जनित गम्भीर बीमारियों (जैसे कैंसर) के बारे में जानकारी दें सकें।

* लगभग ८५% लोगों ने सिगरेट पैकट पर प्रभावकारी चेतावनियों का चित्रण तुंरत होने की इच्छा व्यक्त करी।

* ६८% लोग फोटो वाली चेतावनी से सम्बंधित क़ानून को लागू कराने में होने वाले विलम्ब से चिंतित थे।

* फोटो वाली स्वास्थ्य चेतावनी के विषय में :
- ३२.४% प्रतिभागियों का मानना था कि जो व्यक्ति धूम्रपान नहीं करते हैं वे इसे शुरू करने से पहले दो बार सोचेंगे.

- ३१.५% का कहना था कि सिगरेट पीने वाले धूम्रपान कम करने की सोचेंगे.

- २३% के अनुसार, धूम्रपानी इस आदत से छुटकारा पाने की चेष्टा करेंगे.

नीतिगत सुझाव:

* सभी तम्बाकू पैकटों पर वर्तमान चेतावनियों का प्रभावकारी प्रवर्तन

* वर्तमान चेतावनियों का क्षेत्र परीक्षण होना चाहिए, ताकि समाज के सभी वर्गों के बीच उनकी कार्य साधकता का मूल्यांकन किया जा सके कि वे प्रभावपूर्ण तरीके से, तम्बाकू प्रयोग के वास्तविक स्वास्थ्य कुप्रभावों को संचारित कर पा रहीं हैं या नहीं.

* वर्तमान चेतावनियों को अगले आवर्तन में और अधिक असरदार बनाना होगा. इन्हें अपने चित्रमय आकार एवं विषय वास्तु के सम्बन्ध में और अधिक ज़ोरदार होना पड़ेगा.
--------------------

यह अध्ययन, ‘हेलिस सेखसरिया जन स्वास्थ्य संस्थान, मुम्बईद्बारा संचालित किया गयायह संस्थानएडवोकेसी फोरम फॉर टोबैको कंट्रोलकी सदस्य संस्था है.


इसको इंडियन सोसाइटी अगेंस्ट स्मोकिंग, आशा परिवार द्वारा प्रकाशित एवं वितरित किया गया है

Credits: We acknowledge the financial contribution received from Bloomberg Initiative to Reduce Tobacco use and technical contribution received from HRIDAY on behalf of Advocacy Forum for Tobacco Control - AFTC (Delhi)