डॉ बिनायक सेन की रिहाई की मांग
१४ मई २००९ को प्रख्यात बच्चों-के-विशेषज्ञ डॉ बिनायक सेन को, माओवादी संपर्क के झूठे आरोप के कारण, रायपुर जेल में २ साल पूरे हो जायेंगे. डॉ बिनायक सेन एक कर्मठ चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं जो पिछले ३० सालों से छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब एवं शोषित तबके के मानवाधिकारों के लिए संघर्षरत हैं.
डॉ बिनायक सेन को जेल में कैद रखना नि:संदेह छत्तीसगढ़ में व्याप्त घनघोर सामाजिक अन्याय एवं मानवाधिकारों के उलंघन का संकेत है.
लखनऊ में आशा परिवार, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एन.ए.पी.एम्) एवं लोक राजनीति मंच की ओर से हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन एवं मोमबत्ती जला कर डॉ बिनायक सेन के झूठे आरोपों के कारणवश जेल में २ साल पूरे होने पर, उनकी रिहाई की मांग करने का कार्यक्रम है. आप सब से निवेदन है कि कृपया इस कार्यक्रम में भाग लें.
स्थान: सरदार पटेल प्रतिमा के सामने, हजरतगंज चौराहा, लखनऊ
समय: ६-७ बजे सायं
तिथि: गुरूवार, १४ मई २००९
साधुवाद,
डॉ संदीप पाण्डेय (मग्सय्सय पुरुस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य, अध्यक्षीय मंडल, लोक राजनीति मंच)
एस.आर दारापुरी, सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक
अरुंधती धुरु, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय [National Alliance of People's Movements (NAPM)]
शान्ति एवं लोकतंत्र के लिए भारतीय चिकित्सक [Indian Doctors for Peace and Democracy (IDPD)]