तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन (२० मई २००८): अंक ३८२

तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन

२० मई २००८

अंक ३८२


विज्ञापन उद्योग के वरिष्ठ विशेषज्ञ का मत है कि
तम्बाकू या शराब का सेवन फिल्मों विज्ञापनों की वजह से नही होता है!

संतोष देसाई, जो कि एक वरिष्ठ विज्ञापन विशेषज्ञ हैं, उनका कहना है कि जो लोग तम्बाकू या शराब का सेवन करते हैं, वह फिल्मों को देख कर नही प्रभावित होते हैं. उनके अनुसार जो लोग जानते हुए भी कि तम्बाकू और शराब कितना हानिकारक हो सकता है, यदि सेवन करना चुनते हैं, तो यह उनका चुनाव है और उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं.

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिए
---------------------------------------------------

स्वास्थ्य मंत्रालय की बीड़ी रपट ने बीड़ी उद्योग को खतरे में डाल दिया है

लगभग ३० प्रतिशत जो तम्बाकू की खेती भारत में होती है, वह बीड़ी के लिए इस्तेमाल होती है. लगभग २,९०,००० तम्बाकू खेती में लगे हुए किसान इससे रोज़गार पाते हैं.

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

तम्बाकू की खेती करने वाले किसान प्रसन्न हैं कि तम्बाकू महंगी हो रही है

सिवाजी, जो भूतपूर्व सांसद रह चुके हैं और वर्त्तमान में वर्जीनिया टोबक्को ग्रोवेर्स असोसिएशन के अध्यक्ष हैं, उनका कहना है कि भारत में तम्बाकू का दाम बढ़ना और मुनाफे में इजाफा होने के पीछे है जिम्बाब्वे में तम्बाकू की खेती में गिरावट - २५० मिलियुन किलो प्रति वर्ष से ६० मिलियुन किलो.

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

भूटान में लोग भारत से तस्करी से आई सिगरेट पीते हैं, 'विल्स नेवी कट' खास मशहूर है

२००४ में भूटान दुनिया का पहला देश था जहाँ तम्बाकू की बिक्री पर पाबन्दी और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर रोक लग गई थी. जो लोग तम्बाकू का सेवन करते थे, वह भारत - भूटान की सरहद से तस्करी से आई सिगरेट ला के घर के भीतर ही धूम्रपान कर पाते थे.

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिए
---------------------------------------------------

तम्बाकू नियंत्रण के लिए पुरूस्कार दिए जायेंगे

बर्निंग ब्रेन सोसिएटी (bbs), जो चंडीगढ़ में स्थापित है, उसने तम्बाकू नियंत्रण के लिए जो लोग समर्पित हैं, उनके योगदान की सराहना करते हुए कई विशेष पुरूस्कार का ऐलान किया है.

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
*******************************************

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें : TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk

--------------------

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।

ईमेल :
Tambakoo.Kills@gmail.com