तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन: २३ मई २००८: अंक ३८४

तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन
शुक्रवार, २३ मई २००८
अंक ३८४

क्रिकेट खिलाड़ी शेन वारने ने फिर सार्वजनिक रूप से सिगरेट पी
इंडियन प्रेमिएर लीग क्रिकेट मैच में शेन वारने ने, जो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्होंने मैदान में एक बार फिर सिगरेट पी। हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र के छायाकार ने तस्वीर ली और वह मुख्य पृष्ठ पर छपी.


पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

बीड़ी से होने वाले स्वास्थ्य पर कुप्रभाव अप्रत्यक्ष रहते हैं

दुनिया की पहली बीड़ी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कु-प्रभावों के ऊपर व्यापक रपट जो भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की है, उसके अनुसार भारत में लगभग १० करोड़ बीड़ी सेवन करने वाले लोग हैं - इनमें से २.३ प्रतिशत बच्चे हैं.


पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

उत्तर-पूर्वी भारत में बीड़ी से होने वाले कैंसर का अनुपात सबसे अधिक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विमोचित रपट 'बीड़ी मोनोग्राफ' के अनुसार उत्तर पूर्वी भारत के प्रदेशों में तम्बाकू जनित कैंसर का अनुपात सबसे अधिक है.

उदाहरण के तौर पर भारत के सभी प्रदेशों की तुलना में मिजोरम में सबसे अधिक कैंसर का अनुपात है.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

अंबुमणि रामादोस पहले सरकारी कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन करने से रोकें: अमिताभ बच्चन

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ अंबुमणि रामादोस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को और अन्य फिल्मी कलाकारों को तम्बाकू सेवन, शराब और जंक फ़ूड का सेवन करने से रोकने का आह्वान किया है, क्योकि यह स्थापित हो चुका है कि बच्चों और युवाओं में तम्बाकू सेवन शुरू करने का सबसे बड़ा कारण है - फिल्मों में इसको प्रदर्शित करना.

अमिताभ बच्चन ने डॉ रामादोस को चुनौती देते हुए कहा है कि सर्वप्रथम डॉ रामादोस अपने ही सरकार में कार्यरत लोगों को तम्बाकू सेवन करने से रोकें.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें : TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk

**********************************************

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।

ईमेल :
Tambakoo.Kills@gmail.com