तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन: २१ मई २००८: अंक ३८३

तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन
बुधवार, २१ मई २००८
अंक ३८३


विश्व में ह्रदय रोग से सबसे अधिक मृत्यु: विश्व स्वास्थ्य आकडें रपट २००८

पूरी रपट को डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये

विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रपट, विश्व स्वास्थ्य आकडें २००८ रपट या World Health Statistics२००८ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में अब संक्रामक रोगों का दर कम हो रहा है, और गैर-संक्रामक रोगों का दर, खासकर कि क्रोनिक बीमारियाँ जिनको उपचार या देखभाल की आवश्यकता लंबे-समय तक पड़ती है, उनका दर बढ़ता जा रहा है.

ह्रदय रोगों से सबसे अधिक मृत्यु होती है.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

बीड़ी से स्वास्थ्य पर गंभीर जानलेवा कु-प्रभाव

दुनिया की पहली बीड़ी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कु-प्रभावों के ऊपर व्यापक रपट जो भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की है, उसके अनुसार भारत में लगभग १० करोड़ बीड़ी सेवन करने वाले लोग हैं - इनमें से २.३ प्रतिशत बच्चे हैं.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

क्यूबा से भारत स्वास्थ्य उत्पादन और तम्बाकू का आयात कर सकता है

क्यूबा के डेपुटी मंत्री जो इस समय दिल्ली में है, श्री अमदोर के अनुसार क्यूबा से भारत स्वास्थ्य उत्पादन और 'तम्बाकू' शराब (रम) आदि का आयात कर सकता है.

सोचने पर लोग मजबूर हैं कि लोग स्वास्थ्य उत्पादनों के साथ ही तम्बाकू और शराब का नाम भी लेते हैं!

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

तम्बाकू की खेती करने वाले किसानों का पाकिस्तानी तम्बाकू बहु-राष्ट्रीय कम्पनियाँ शोषण करती हैं

सरहद कृषि चैंबर के अध्यक्ष मुहम्मद अली के अनुसार पाकिस्तान में १०० अरब रुपया का तम्बाकू बाज़ार है. लगभग ९० अरब की तम्बाकू तो देश के भीतर से आती है और बाकि कि चीन, भारत और जापान से तस्करी हो के आती है.

उनके अनुसार पाकिस्तानी सरकार और तम्बाकू बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ एक तरफ़ तो जबरदस्त मुनाफा कमा रही हैं, और दूसरी ओर तम्बाकू की खेती करने वाले किसानों का भीषण शोषण कर रही हैं.

पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें : TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk

**********************************************

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।

ईमेल :
Tambakoo.Kills@gmail.com