विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
३१ मई २००८
अंक ३९१
बच्चे और युवा तम्बाकू विज्ञापनों से प्रभावित हो कर सेवन आरंभ करते हैं
तम्बाकू उत्पादनों के अप्रत्यक्ष - प्रत्यक्ष विज्ञापनों से सबसे अधिक प्रभावित हो के - १० से १४ साल के बच्चे - तम्बाकू सेवन आरंभ करने के लिए प्रेरित होते हैं.
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
तम्बाकू छोड़ने के लिए चैम्प क्लब नामक वेबसाइट और टोल-फ्री हेल्पलाइन
चैम्प क्लब नामक वेबसाइट और टोल-फ्री हेल्पलाइन अब उन लोगों को परामर्श और सहायता प्रदान करेगी जो तम्बाकू सेवन को छोड़ना चाहते हैं. यह वेबसाइट देखने के लिए, इस लिंक पर जाएं: www.champsclub.in या फ़ोन करें: टोल-फ्री हेल्पलाइन (१८०० ४ १९०१९०)
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
जो एक उत्सुकता की तरह शुरू होता है, वह एक नशे में जा के खत्म होता है
लुधिआना में युवाओं, खासकर कि लड़कियों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो अस्पताल में तम्बाकू जनित बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं. युवा वर्ग तम्बाकू सेवन को उत्सकता के लिए शुरू तो करता है, पर एक बार आरंभ करने के बाद नशे के कु-परिणाम भुगतने पड़ते हैं.
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
बॉलीवुड अभी भी फिल्मों में तम्बाकू सेवन को प्रदर्शित कर रहा है
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ अंबुमणि रामादोस के कई कोशिशों के बावजूद बॉलीवुड फिल्मों में तम्बाकू सेवन को प्रदर्शित करने को रोकने के पक्ष में नही है.
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
अब दिल्ली में धूम्रपान करने पर १००० रुपया का जुर्माना
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ योगानंद शास्त्री ने कहा है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर पकड़े जाने पर २०० रुपया नही अब १००० रुपया का जुर्माना पड़ेगा.
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
२०१० तक ५ शहर धूम्रपान रहित हो जायेंगे
चंडीगढ़, दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई और चेन्नई - भारत के यह पाँच महानगर २०१० तक तम्बाकू धुआ रहित या धूम्रपान रहित हो जायेंगे.
पूरा समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
---------------------------------------------------
तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें
ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें
यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।
इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।
ईमेल : Tambakoo.Kills@gmail.com