तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन: १४ मई २००८: अंक ३७८

तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन

अंक ३७८
बुधवार, १४ मई २००८
--------------

१० करोड़ से अधिक लोग भारत में बीड़ी का सेवन करते हैं

लगभग १० करोड़ लोग जिनमें से अधिकांश लोग गरीब और अनपढ़ होते हैं, वह बीड़ी का सेवन करते हैं। इनमें से २ लाख या २००,००० लोग तपेदिक या टीबी से प्रतिवर्ष मृत्यु को प्राप्त होते हैं।

भारत में बीड़ी के रूप में सबसे अधिक तम्बाकू सेवन होता है।

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क करें

-------------------------------------------

बीड़ी में सिगरेट से कम तम्बाकू होती है परन्तु कहीं अधिक निकोटीन और अन्य जहरीले पदार्थ व्यसनी को मिलते हैं

रॉयटर्स

सिगरेट की तुलना में बीड़ी में तम्बाकू की मात्रा कम होती है परन्तु बीड़ी पीने से व्यसनी को निकोटीन और अन्य जहरीले पदार्थ कही अधिक मात्रा में प्राप्त होते हैं। ऐसा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पारित एक रपट में सामने आया।

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क करें
---------------------------------------

बीड़ी सेवन करने से लाख या २००,००० लोग तपेदिक या टीबी से मृत्यु के शिकार
इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस

भारत में १० करोड़ बीड़ी सेवन करने वालों में से २ लाख लोगों की मृत्यु टीबी या तपेदिक की वजह से होती है। इनमें से अधिकांश लोग गरीब और पढे लिखे नही होते हैं। यह रपट बीड़ी सेवन के ऊपर पहली रपट है जो बीड़ी से संबंधित सभी मुद्दों को व्यापक ढंग से रखती है।

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये

------------------------------------------------

भारत में बीड़ी सेवन करने से लाख लोगों की प्रतिवर्ष मृत्यु
द टाइमस ऑफ़ इंडिया

भारत में बीड़ी सेवन करने से लगभग ६ लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू-जनित जानलेवा बीमारियों की वजह से हर साल होती है। ऐसा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विमोचित रपट में निकल के आया है। लगभग २.३ प्रतिशत बच्चे भी बीड़ी का सेवन करते हैं।

पूरा समाचार पढने के लिए यहाँ क्लिक्क कीजिये
-----------------------------------------------

तम्बाकू नियंत्रण पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में नियमित समाचार और लेख पढने के लिए, यहाँ क्लिक्क करें

ईमेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में समाचार और लेखों को प्राप्त करने के लिए, इस ईमेल पर लिखें : TambakooKills-subscribe@yahoogroups.co.uk

--------------------

यह तम्बाकू किल्स समाचार बुलेटिन तम्बाकू किल्स युवा टीम द्वारा आपको प्राप्त हो रही है।

इस टीम को भारतीय तम्बाकू नियंत्रण संगठन (इंडियन सोसिएटी अगेन्स्ट स्मोकिंग), आशा परिवार, अभिनव भारत फाउंडेशन, सिटिज़न न्यूज़ सर्विस और छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लीनिक का सहयोग प्राप्त है।

ईमेल :
Tambakoo.Kills@gmail.com