अप्रत्यक्ष विज्ञापन तब होता है जब किसी अन्य उत्पादन का वही ब्रांड हो जो किसी जाने-माने उत्पादन का है. जैसे कि रोयाल चैलेन्ज, एक शराब का ब्रांड है, पर सोनी टी.वी. पर इसकी एक खेल-सीरीज़ भी आती है. अधिकांश लोग जब रोयल चैलेन्ज पढेंगे तो शराब से संबंधित करेंगे न कि खेल से. रोयाल चैलेन्ज इंडियन प्रेमिएर लीग मैच को प्रायोजित करती रही हैं सोनी टी.वी. पर. इसी का फायदा ये कम्पनियाँ उठाती हैं और जिन उत्पादनों का विज्ञापन कानूनन बंद है, उनको बढावा देती हैं.
ये शोध द्वारा प्रमाणित हो चुका है कि तम्बाकू एवं शराब के विज्ञापन बंदी पर रोक लगाना जन-हित में है, देश के हित में है, जन-स्वास्थ्य के हित में है.