फोटो-वाली चेतावनी असरकारी नही है: ऑस्कर फेर्नान्देस ने लोक सभा में कहा

फोटो-वाली चेतावनी असरकारी नही है: ऑस्कर फेर्नान्देस ने लोक सभा में कहा

भारत के श्रम और रोज़गार मंत्री ऑस्कर फेर्नान्देस ने २१ अप्रैल २००८ को लोक सभा में कहा कि तम्बाकू उत्पादनों पर फोटो-वाली चेतावनी प्रभावकारी नही हैं

"जन स्वास्थ्य के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं जैसे कि तम्बाकू उत्पादनों पर फोटोवाली चेतावनी लगाना, यह तम्बाकू उद्योग पर कोई तुरंत आर्थिक प्रभाव नही करेंगे क्योकि तम्बाकू एक नशीला उत्पादन है और तमाम शोधों के अनुसार
तम्बाकू की मांग को कम करने में काफ़ी समय लगता है "

ऑस्कर फेर्नान्देस ने लोक सभा में यह भी कहा कि उनके मंत्रालय में कई संस्थाओं के प्रतिनाधि आए हैं और उन्होंने तम्बाकू की खेती करने वाले किसानों को जो रोज़गार में नुकसान होगा, उसके लिए चिंता जाहिर की है जब तक तम्बाकू की खेती करने वाले किसानों के लिए वैकल्पिक रोज़गार की व्यवस्था नही हो जाती, तब तक कोई ऐसा कदम नही उठाना चाहिए जिससे कि भारी संख्या में किसानों का जीवन और स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाए. जो संस्थाएं ऑस्कर फेर्नान्देस से मिलने आई थी, उनके नाम फेर्नान्देस ने लोक सभा में बताये: तोबक्को इन्स्तितुते ऑफ़ इंडिया (Tobacco Institute of India / भारतीय तम्बाकू संस्थान), फेडरेशन ऑफ़ फर्मेर्स असोसिएशन (Federation of Farmers असोसिएशन) आदि

यह रोचक बात है क्योकि तोबक्को इन्स्तितुते ऑफ़ इंडिया तो तम्बाकू व्यापार के हितों के लिए ही कार्य करता है इस इन्स्तितुते या संस्थान ने भारतीय तम्बाकू एवं अन्य उत्पादन अधिनियम २००३ को कमजोर करने में, और जितना विलम्ब हो सकता है, उतना विलम्ब करने में कोई कसार नही छोडी थी यकीन आए, तो १९९३ में छपा ये समाचार स्वयं पढ़ ले: क्लिक्क करें

फर्मेर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, की कहानी भी ऐसे ही धूमिल है: ये कोका कोला जैसी कंपनियों से पैसा ले के कार्य करती है देश भर में किसान कोका-कोला कंपनी का विरोध कर रहे हैं, क्योकि कोका कोला ने भू-जल का दोहन करके पानी को गावं के लोगों की पहुच से बाहर कर दिया है, किसानों के खेतों में जहरीले कचरे को छोड़ कर खेतों को बंज़र कर दिया है, और अन्य ऐसा मानवाधिकार शोषण के मुद्दे हैं जिसके तहत किसानों के संगठन कोका-कोला संस्था का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं यह किस प्रकार का फर्मेर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया है जो कोका कोला से पैसा ले के चलता है और तम्बाकू कंपनियों के हित की बात करता है?

ऑस्कर फेर्नान्देस जन-स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे लोगों की बात को नकार के ऐसे संगठनों की बात को मान्यता दे रहे हैं जो तम्बाकू कंपनी या तम्बाकू कंपनियों के हितों की बात कर रहे हो!